परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने नागपुर में सी एम डी महोदय से मुलाकात कर पेंच कन्हान को लेकर चर्चा की ।
परासिया — शुक्रवार 31 जनवरी को परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक जी के नेत्रत्व में पेंच क्षेत्र की टीम मनोज तिवारी,उदय प्रताप सिंह,जीतेंद्र प्रजापति के साथ डब्ल्यू सी एल के सीएम डी महोदय से मुलाकात कर पेंच कन्हान को लेकर चर्चा की गयी ।
जिसमे माथनी खदान को चालू रखने की मुख्यता से बात रखी गई। आपको बताते चलें की माथनी खदान को लेकर मजदूर संगठनों द्वारा डब्ल्यू सी एल प्रबंधन के समक्ष चर्चा की जा रही है कि भूमिगत माथनी खदान को बंद ना किया जाए परन्तु डब्ल्यू सी एल के उच्च अधिकारियों द्वारा निरिक्षण के उपरांत ये निर्कष निकल कर आया था कि लगातार गैस रिसाव होने के कारण खदान का संचालन नहीं किया जा सकता जिसके कारण इस खदान में कार्यरत मजदूरो को अन्य खदानों पर स्थानांतरण होने का भय सताने लगा था।
इसी बात को लेकर सभी मजदूर संगठनों द्वारा इस खदान को चालू रखने के लिए अपने अपने तरीके से प्रयास किए जा रहे थे और इसी विषय को लेकर विधायक द्वारा डब्ल्यू सी एल के मुख्य कार्यालय नागपूर पहुंचकर सीएमडी से चर्चा की गई जिसको लेकर सी एम डी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया की पेंच की सर्वे टीम के साथ चर्चा कर उसके उपरांत खदान को चालू रखने की सारी संभावनाएं पर विचार के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा ।
साथ ही मोहन कॉलरी के बारे में जानकारी दी गई कि वन विभाग से अनापत्ति मिलने के बाद 3 से चार महीने में खदान चालू की जाएगी ।
नए डायरेक्टर पर्सनल से मुलाक़ात कर बड़कुही चिकित्सालय में डॉक्टरो की कमी को लेकर चर्चा की गई जहां जल्दी ही उनका दौरा पेंच में करने का आश्वासन दिया गया!
