प्रियंका गांधी के लिए की गई अभ्रद टिप्पणी को लेकर महिला कांग्रेस ने जताया विरोध
महिला कांग्रेस ने विरोध कर सौंपी चुडियां
परासिया — महिला कांग्रेस ने आज भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयानों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी को चूड़ी के साथ ज्ञापन सौंपा। रमेश बिघूड़ी जो की दो बार के सांसद है उन्होंने सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जिससे भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा उस बायन से उजागर हुआ है ।
आज जिसका विरोध नगर महिला कांग्रेस ने किया महिला कांग्रेस ने माननीय एसडीएम महोदय को ज्ञापन के साथ चुडिया भी भेंट की सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यालय से महिला कांग्रेस ने रैली निकाली और मान पेट्रोल पंप से होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची एसडीएम कार्यालय में नारेबाजी करते हुए महिला कांग्रेस और कांग्रेस के सदस्यों ने एसडीएम महोदय को ज्ञापन के साथ चूड़ियां सौपी जो सभी महिलाओं ने लाया था ।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी राजीव तिवारी जी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी पूर्व विधायक लीलाधर पुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिजौलिया, नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपमा राय, ब्लाक अध्यक्ष कमल राय, शहर अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, बसंत मालवीय महिला ब्लाक अध्यक्ष प्रतिभा सोनी, शहर अध्यक्ष सावित्री वर्मा, पार्षद पुनम कैथवास, पार्षद नीलोफर खान, पूजा मरकाम, ब्रज कुमारी सरेआम, अंजली श्रीवास्तव, दुलारी मालवी, मंजू राय, फैमुनिशा कलावती राऊत, रुबिना गांधी, राजा राय, मुकुल दुबे, स्वप्निल करानिया, आदि उपस्थित थे