डीसीए बैतूल और एलबीएस क्लब के बीच होगा दूसरा मुकाबला
यूट्यूब पर किया जा रहा क्रिकेट प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण
बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित स्व. विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार, 23 दिसंबर को खेले गए दो मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। टूर्नामेंट का आयोजन बैतूल एकेडमी के तत्वावधान में किया जा रहा है।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष रानू वर्मा ने जानकारी दी कि सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में डीसीए और महावीर क्लब आमने-सामने थे। महावीर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 18 ओवर में 138 रन बनाए।
जवाब में डीसीए ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डीसीए के हेमंत ने 26 रन, माही ने 42 रन और निखिल ने 20 गेंदों में तेज़ 40 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दिन का दूसरा मुकाबला बैतूल एकेडमी और वाइट डेविल्स के बीच खेला गया। बैतूल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 18 ओवर में 224 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। बैतूल एकेडमी के केदार ने शानदार 94 रनों की पारी खेली। जवाब में वाइट डेविल्स की टीम 80 रनों पर सिमट गई।
बैतूल एकेडमी के वरुण वर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। वरुण को उनकी इस शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि पत्रकार विनय वर्मा, अशोक मालवी और घनश्याम राठौर ने उन्हें सम्मानित किया।
टूर्नामेंट के सचिव मोइज़ मंसूरी और अंशित खासकलम ने बताया कि मंगलवार, 24 दिसंबर को टूर्नामेंट के दो प्रमुख मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच बैतूल एकेडमी और पुलिस लीजेंड के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला डीसीए बैतूल और एलबीएस क्लब के बीच होगा। टूर्नामेंट के कोषाध्यक्ष हरप्रीत कौशल ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जा रहा है, जिससे दूर बैठे दर्शक भी इसका आनंद ले सकते हैं।