हिंदू जागरण मंच की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
सागर सोनी बने चांदामेटा नगर संयोजक उमरेठ नगर संयोजक संदीप साहू
परासिया — हिंदू जागरण मंच जिला परासिया की बैठक जत्ती सामुदायिक भवन चांदामेटा में संपन्न हुई। बैठक को मंच के प्रांत सहसंयोजक मुकेश मौर्य ने सम्बोधित करते हुए संगठन के कार्य और योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। बैठक में जिला संयोजक हितेश मालवीय जिला सह संयोजक राहुल कावड़कर जिला कार्यकारणी सदस्य अंकित चौरसिया, पिंकू पटवा ,अभिषेक मालवी ने चांदामेटा और उमरेठ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चांदामेटा नगर संयोजक सागर सोनी, सहसंयोजक हरि यादव, जितेंद्र नाथ तथा उमरेठ नगर संयोजक संदीप साहू, सहसंयोजक पारुल साहू को नियुक्त किया गया। बैठक में विभिन्न समसामायिक विषयों पर चर्चा के साथ संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सागर सोनी और संदीप साहू की नियुक्ति पर शुभकामनायें प्रेषित कर संगठन का आभार जताया है।