जिला ब्यूरो चीफ संजय विश्वकर्मा
घोडावाड़ी—घोडावाड़ी एडिफाई एकेडमी स्कूल में मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं कपिंग थेरेपी केम्प का आयोजन फरीदा बी फाउण्डेशन के तत्वावधान में संपन्न हुआ इस आयोजन में घोडावाड़ी , करमोहनीबंधी और आसपास के क्षेत्र के रहवासियो ने पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया
इस शिविर में देवा जी अस्पताल नागपुर के डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी फरीदा बी फाउण्डेशन के अध्यक्ष उस्मान कादरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर में कुछ वर्षों से अपनी मम्मी के नाम से कराता आ रहा हूं यह शिविर का उद्देश्य उन जरुरत व्यक्तियो को लाभ पहुंचाना था जो लोग इलाज कराने में असमर्थ होते हैं वो लोग इस शिविर में पहुंचकर फ्री चेकअप और इलाज करा सके और उनकी मम्मी फरीदा बी को दुआ मिले फरीदा बी हमेशा लोगों के हित के लिए काम करता है।