प्रदेश की आवाज

सचिव को हटाया जाए नही तो सभी पंच देंगे पद से इस्तीफा

तामिया की ख़ापाखुर्द ग्राम पंचायत के सचिव को हटाने समस्त पंचों ने जनपद पंचायत सीईओ को सोपा ज्ञापन

जनपद पंचायत तामिया की ग्राम पंचायत खापाखुर्द के सचिव को हटाने समस्त पंच एक जुट हो गए है। ग्राम पंचायत के समस्त पंचों जनपद पंचायत तामिया पहुंच कर सचिव को जल्द हटाने की मांग की है ज्ञापन में बताया कि सचिव भागीरथी उईके एवं सरपंच कमलाल भलावी आपस में ससुर दामाद है किसी कारण से इनके बीच आपसी विवाद चल रहा है। सचिव एवं सरपंच के आपसी विवाद के चलते ग्राम पंचायत में होने वाले विकाश कार्य नहीं हो पा रहे है। पंचों ने जल्द सचिव को हटाने की मांग की है। वहीं सीईओ संतोष मांडलिक ने प्रतिवेदन जिला पंचायत को भेजने की बात कही है।

news portal development company in india
marketmystique