शारदा माई साली वाडा में दंगल कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता
अमरवाड़ा शारदा माई साली वाडा में दंगल कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें प्रथम इनाम बांका के पहलवान को शेर दंगल कुश्ती का 11000 रुपए इनाम दिया गया इस दंगल में माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं माननीय नकुल नाथ जी पूर्व सांसद छिंदवाड़ा के द्वारा 11000 रुपए प्रदान किए गए इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य चंपालाल कुचै अमरवाड़ा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल उईके सरपंच चंदन पटेल मलोट चंद्रवंशी दीपक गुरदै सजै चंद्रवंशी गरीबा डेहरिया राकेश चंद्रवंशी कार्यक्रम का संचालन छोटा वर्मा ने किया
उपसरपंच सचिव और भी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और क्षेत्र की जनता जनार्दन उपस्थित रही कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और मढई का भी आयोजन किया गया जिसमें हमेशा गरीबों के साथ खड़े रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद नकुलनाथ तात्पर रहते हैं और उनका हमेशा सहयोग ऐसे कार्यक्रम के लिए तन मन धन से देते हैं