कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सड़क निर्माण प्रारंभ
65 लाख की लागत से तीन सड़को का निर्माण प्रारंभ
अमरवाड़ा –
नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी के प्रयासों से मध्यप्रदेश शासन की कायाकल्प योजना के अन्तर्गत वार्ड – 05,06,14 में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है । जानकारी देते हुए लोक निर्माण सभापति कल्पना सतीश साहू ने बताया सड़क निर्माण के पूर्व अतिक्रमण हटाकर चौड़ी सड़क बनायी जा रही है ।
कायाकल्प अभियान के अंतर्गत पुरानी सड़को के नवनिर्माण हेतु 65 लाख की लागत से तीन वार्डो में तीन सड़के बनायी जा रही है ।वार्ड 05 में मैन रोड एक्सचेंज ऑफिस के सामने से मोक्षधाम मार्ग तक,वार्ड 06 में पुराना बस स्टैंड से तालाब होते हुए नेशनल हाईवे तक और वार्ड 14 में टेलीफोन एक्सचेंज से सकारवाड़ा फ़िल्टर प्लांट तिराहा तक डामरीकृत तीन लेयर की सड़क जनसुविधा हेतु निर्मित करायी जा रही है । एक सप्ताह में उक्त तीनों सड़क निर्माण पूर्ण कराया जाएगा ।
लोक निर्माण सभापति ने सड़क निर्माण में सहयोग कर किए गए अतिक्रमण स्वप्रेरणा से हटाने की अपील की । सड़क निर्माण हेतु वार्ड पाँच के पार्षद राजकुमार बरकड़े,वार्ड छ: की पार्षद दीपा मुकेश सूर्यवंशी वार्ड १४ के पार्षद अर्पित लाला श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सांसद विवेक बंटी साहू विधायक राजा कमलेश शाह नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी का आभार व्यक्त किया ।