बैतूल-14-12-2024
पूर्व केंद्रीय मंत्री, जिले के पूर्व सांसद एवं ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी असलम शेर खान दो दिवसीय प्रवास पर 15 दिसंबर रविवार को बैतूल आ रहे हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान रविवार सुबह सात बजे जीटी एक्सप्रेस से यहां आकर सर्किट हाउस में रुकेंगे।
श्री खान इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर रात में उनके निज सचिव रहे वीरेंद्र सिंह ठाकुर की बेटी एवं तथा वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह ठाकुर की भतीजी साक्षी सिंह के आभाश्री होटल के सामने वृंदावन गार्डन में आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल होगे।
श्री खान सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर वापस लौट जाएंगे।