प्रदेश की आवाज

बेटियों के जन्म पर चांदी के लॉकेट और कंबल बाटकर मनाई खुशी

बेटियों के जन्म पर चांदी के लॉकेट और कंबल बांटकर मनाई खुशी
मां शारदा सहायता समिति और योग वेदांत समिति ने मनाया लाडली उत्सव

बैतूल। जिला अस्पताल में शुक्रवार को मां शारदा सहायता समिति और श्री योग वेदांत समिति के संयुक्त तत्वावधान में लाडली उत्सव का आयोजन किया गया। समाजसेवी और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में नवजात बेटियों को देवी लक्ष्मी का प्रतीक मानते हुए चांदी के लॉकेट भेंट किए गए। साथ ही जरूरतमंद माताओं को ठंड को देखते हुए कंबल भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि बेटियों के जन्म पर लाडली उत्सव मनाने का उद्देश्य परिवारों में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद प्रजापति ने कहा कि लाडली बेटी बधाई योजना समाज में बेटियों के जन्म को उत्सव का रूप देने और उनके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मील का पत्थर साबित होगी। इस आयोजन में मां शारदा सहायता समिति के अध्यक्ष पिंकी भाटिया, संजय शुक्ला, हिमांशु सोनी, महिला अध्यक्ष तूलिका पचोरी, दीप मालवीय, निमिष मालवीय, प्रमिला धोत्रे और योग वेदांत समिति के राजेश मदान व मोहन मदान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिन नवजात बेटियों को चांदी के लॉकेट भेंट किए गए, उनमें सावित्री भारत जैतापुर, तारावती गब्बर छोटा बासनेर, कविता मुकेश पाढर, यशवंती कैलाश रामनगर, शिवानी बापलेश देलवाड़ा, साधना महेंद्रसिंह कुमारूढाना, कुसुम निलेश जावरा, प्रेमा रामचरण मालावार, मालती दिलीप सियार बोथी और भूमिका नितिन आठनेर शामिल हैं। इस अवसर पर संजय शुक्ला और पिंकी भाटिया ने नवजात बेटियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाजसेवी आनंद प्रजापति ने इस पहल को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से जोड़ते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में बेटियों की महत्ता को स्थापित करने का सफल प्रयास है।

news portal development company in india
marketmystique