प्रदेश की आवाज

मंगल भवन का सपना संजोए, रजक समाज की एकता ने रच दिया इतिहास


पाई-पाई जुटाए और 57 लाख की भूमि का मालिक हुआ समाज।

एकता में वो ताकत होती है, जो असंभव को संभव कर देती है। एकता का एक ऐसा ही उदाहरण जिला मुख्यालय पर देखने को मिला।

रजक समाज के लिए खुशी और उत्साहित करने वाली ख़बर निकल कर सामने आई है, जिला रजक समाज समिति बैतूल ने राष्ट्र संत श्री गाड़गे बाबा के नाम पर मंगल भवन के निर्माण हेतु शहर के टिकारी अंतर्गत भुजलिया घाट क्षेत्र में 5800 वर्ग फीट जमीन जिसकी कीमत 57 लाख 21 हजार रुपए बताई जा रही है, खरीद लिया है।


भूमि क्रय करने के बाद समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। 12 दिसम्बर 2024 को रजक समाज के नाम उप पंजीयक कार्यालय बैतूल में क्रय की गई भूमि की रजिस्ट्री हो गई है ।

रजक समाज समिति के जिला अध्यक्ष श्री तुलसी मालवी ने बताया कि रजक समाज द्वारा भूमि खरीदने के लिए जिले भर से सामाजिक बन्धुओं द्वारा संकल्प लिया गया था, जिसमें श्रीमती कमल बाई सोलंकी जी (काजरी) द्वारा ₹5लाख, श्री पुष्पेन्द्र चौरसे जी (टिकारी) द्वारा ₹2.51लाख, श्री मनोज तायवाड़े जी (लिंंक रोड) द्वारा ₹2लाख, श्री तिरुपति एरोलू जी (सारणी) द्वारा ₹1.51लाख, श्री ललित कुमार सिसोदिया जी (टिकारी) द्वारा ₹1.11लाख समेत 100 से अधिक सामाजिक व्यक्तियों द्वारा सहयोग प्रदान कर अपने संकल्प को पूर्ण किया गया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर रजक समाज बैतूल के जिला अध्यक्ष श्री तुलसी मालवी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री संजू सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष श्री राजन सिसोदिया एवं श्रीमती रीता चौरसे, कोषाध्यक्ष श्री रविकिरण तायवाड़े, संगठन मंत्री श्री मनोज तायवाड़े एवं श्रीमती शारदा पटने, मुख्य सचिव श्री गौरीशंकर बाथरी, संरक्षक श्री हरिशंकर सिसोदिया एवं श्री दीनानाथ मौखेड़े, संयोजक श्री सुरेश उदयपुरे, श्री ललित कुमार सिसोदिया, श्री राजकुमार बावसे एवं श्री अशोक तायवाड़े, महासचिव श्री सुशील उदयपुरे एवं श्री राजेश पटने, सक्रिय सदस्य श्री लक्ष्मी नारायण बाथरी, मीडिया प्रमुख श्री जय मालवी, मीडिया प्रभारी श्री विनोद चौरसे एवं श्री मोहित चौरसे आदि उप पंजीयक कार्यालय बैतूल में मौजूद रहे।

news portal development company in india
marketmystique