प्रदेश की आवाज

जिले के समस्त स्कूल सुबह 9:00 बजे से पहले संचालित नही होंगे:कलेक्टर

जिले के समस्त स्कूल सुबह 9:00 बजे से पहले संचालित नहीं होंगे

शीत ऋतु में निरंतर गिरते तापमान के दृष्टिगत बैतूल कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जारी किए आदेश

बैतूल 11 दिसंबर,2024/शीत ऋतु दौरान गत दिवसों से तापमान में दर्ज की जा रही गिरावट से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में शाला संचालन समय प्रातः 9.00 बजे से अथवा उसके पश्चात नियत किया है। जिला अंतर्गत कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक की शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/सी. बी. एस. ई. / नवोदय/ केन्द्रीय आदि समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाये प्रातः 9.00 बजे से पूर्व संचालित नहीं होगी।

news portal development company in india
marketmystique