संजय विश्वकर्मा
वरिष्ठ नागरिक संगठन ने अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी के नेतृत्व में महापौर विक्रम आहके को उनके कार्यालय में शहर की समस्याओं यथा चारफाटक की समस्या, ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू करने, चारफाटक ओवरब्रिज में पड़े गड्ढे, रेल्वे स्टेशन के सामने की खराब रोड एवं सिवनी की ओर जाने वाली रोड जिसमें फ़टाका गोडाउन और उसके आगे की अत्यंत खराब रोड की मरम्मत कराने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। महापौर ने समस्त मांगों को बहुत गंभीरता से सुना और कहा कि चारफाटक से सिवनी की ओर जाने वाली खस्ता हाल रोड की मरम्मत का काम कल से प्रारंभ हो जाएगा।चारफाटक की समस्या का हल भी बहुत जल्दी निकल जाएगा।चारफाटक की समस्या से निजात पाने के लिए चारफाटक ओवरब्रिज से नरसिंहपुर की ओर जाने वाले फ्लाई ओवर को बनाने की शीघ्रातिशीघ्र अनुमति प्राप्त करने के लिए राज्य शासन से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर बसाने में एक छोटी सी तकनीकी समस्या का निराकरण हो रहा है और अतिशीघ्र उसका कार्य भी शुरू हो जाएगा।ज्ञापन सौंपने वालों में हरनाम सिंह भट्टी,एस पी सिवेतिया, हरी वाडबुधे, डी आर सिगोतिया, बालकराम साहू और जी एस ठाकुर सम्मिलित हुए।