भोपाल, 09 दिसम्बर 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी 10 एवं 11 दिसम्बर को सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा और नरसिंहपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री पटवारी अपने निर्धारित प्रवास कार्यक्रम अनुसार 10 दिसम्बर को सुबह 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे बुधनी के ग्राम छापरी में ग्राम के राजेष जाट के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। तत्पष्चात वे सुबह 10.30 बजे भेरूंदा के सुदामा पैलेस गार्डन में भेरूंदा, लाडकुई, गोपालपुर ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आभार कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री पटवारी उसी दिन दोपहर 12.30 बजे रेहटी, बुधनी, शाहगंज और बकतरा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं ग्रामीणजनों से मुलाकात करेंगे। वे बकतरा से प्रस्थान कर रात्रि 8.30 बजे नरसिंहपुर पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। श्री पटवारी दूसरे दिन 11 दिसम्बर को सुबह 9 बजे झोतेष्वर मंदिर श्रीधाम में ब्रह्मलीन जगतगुरू शंकराचार्य की समाधि मंदिर का लोकार्पण एवं भव्य मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री पटवारी दोपहर 1.30 बजे राजमार्ग पहुंचेंगे जहां कांग्रेस नेता संजय शर्मा के यहां दोपहर भोज एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। तत्पष्चात वे अपरान्ह 3 बजे राजमार्ग से प्रस्थान कर सायं 7 बजे भोपाल पहुंचेंगे।