प्रदेश की आवाज

आजाद स्कूल अतिथि शिक्षकों ने क्षेत्रीय विधायक को सौंपा ज्ञापन


शीतकालीन विधानसभा सत्र में पदस्थायित्व का प्रस्ताव पारित कराने रखी मांग

परासिया — समाज में शिक्षक का बड़ा महत्व है चाहे वह किसी भी रुप में हो और सरकार इसको व्यवसायिक रुप समझकर अनदेखा कर रही है सरकार के इस रवैए के कारण शिक्षक समाज में उपेक्षा का कारण बन रहा है सरकार खुद सरकारी विधालयो में शिक्षकों की कमी पूरी नहीं कर पा रही तो वहीं जो अतिथि शिक्षको के रुप में सरकार के कार्यों में सहयोग कर रहे हैं सरकार उन्हें भी तवज्जो नहीं दे रही ।

इसी समस्या को लेकर आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के परासिया ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण कहार ने बताया कि प्रदेश स्तरीय आह्वान पर आज सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रदेश के सभी विधायक/सांसद/जिलाध्यक्षो को आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में अतिथि शिक्षकों का पदस्थायित्व (भविष्य सुरक्षित) कराने हेतु शीतकालीन विधानसभा सत्र में प्रस्ताव पारित कराने एवं आवाज उठाने तथा समर्थन पत्र लिखवाने को लेकर ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी तारतम में छिंदवाड़ा की विधानसभा परासिया के विधायक सोहन बाल्मीक को आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष/प्रदेश प्रवक्ता अमिता बाँद्रे की उपस्थिति में परासिया विधानसभा क्षेत्र के अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति में विधायक सोहन बाल्मीक के निजनिवास परासिया में उन्हें ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिस पर विधायक जी ने कहा कि मैं आप लोगो की पदस्थायित्व और भविष्य सुरक्षित कराने की माँग का प्रस्ताव पारित कराने हेतु विधानसभा में प्रश्न रखूँगा और माननीय मुख्यमंत्री जी से भी निवेदन करूँगा की आप लोगो का भविष्य सुरक्षित किया जाये।


इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता अमिता बाँद्रे,ब्लॉक अध्यक्ष रामनारायण कहार आदि उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique