प्रदेश की आवाज

जीवन में बच्चे बडा लक्ष्य लेकर चले:विवेक बंटी साहू


हम होंगे कामयाब के अंतर्गत जेई, नीट के बच्चों का प्रशिक्षण


छिंदवाड़ा जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के अंतर्गत एम एल बी स्कूल छिंदवाड़ा में जिले में जेई और नीट के परीक्षार्थियों के लिए सांसद विवेक बंटी साहू एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के सहयोग से छिंदवाड़ा जिले के कक्षा 9वी से 12वीं तक के 873 बच्चों को यह प्रशिक्षण दिया गया ।


सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में बच्चों को अपना लक्ष्य छोटा नहीं रखना चाहिए जो छोटा लक्ष्य लेकर जीते हैं वह छोटा ही कुछ कर पाते हैं इसलिए अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए अपने शहर में शिक्षा के क्षेत्र में हर वह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे बच्चे अपने भविष्य का उत्तम निर्माण कर सके ।


दौरान कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की इस तैयारी के लिए एवं अपना करियर बनाने के लिए अब छिंदवाड़ा के बच्चों को अन्य शहरों में ना जाकर अपने ही शहर छिंदवाड़ा में यह कोचिंग की सुविधा स्कूलों के माध्यम से उपलब्ध होगी।


जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल बघेल द्वारा बताया गया कि सांसद एवं कलेक्टर के विशेष प्रयासों से स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को यह अवसर प्राप्त होना अपने आप में गर्व की बात है और यह मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा पहला जिला बन रहा है जहां इस तरह का नवाचार कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है l

इसी क्रम में आज अर्थात 8 दिसंबर 2024 को जिले के स्कूलों में फिजिक्स केमिस्ट्री बायो और मैथ्स का अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए भी एक उन्नयन कार्यशाला का आयोजन एमएलबी स्कूल में किया गया है जिससे शिक्षक यह विषय वस्तु समझ पाएंगे कि जेई और नीट की किस तरह पढ़ाई कराई जानी चाहिए l अध्ययन एवं शिक्षकों को उनके अध्यापन हेतु एक उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया गया है।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कलेक्टर शीलेंद्र सिंह जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ,अजय सक्सेना, बंटी पटेल, राजू नरोटे एवं अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique