आमला। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल चिरायु अस्पताल मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं सिविल अस्पताल आमला के सहयोग से विशाल मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन 8 दिसंबर रविवार को सिविल अस्पताल आमला में दोपहर 12 बजे से 3 तक आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति के संजय साहू प्रकाश साहू महेश साहू ने बताया कि यह शिविर स्व श्री द्वारका प्रसाद साहू, स्व श्री नंदलाल साहू, स्व श्री पूरनलाल साहू की पावन स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। श्री साहू ने बताया कि इस सिविर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं कृत्रिम लैंस प्रत्यारोपण टांका रहित एवं फेंको पद्धति के द्वारा किया जाएगा।
इस सिविर में मरीजों को अपने साथ आयुष्मान कार्ड समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य रूप से लाना जरूरी है। इस शिविर में आवास भोजन जांच ऑपरेशन दवाइयां की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।सभी मरीज के ऑपरेशन चिरायु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बैरागढ़ भोपाल में किए जाएंगे।
जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया जाएगा उन सभी मरीजों को सिविल अस्पताल आमला से चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल बस के द्वारा ले जाया जाएगा एवं ऑपरेशन पश्चात पुनः सिविल अस्पताल आमला में आ सकेंगे। जिला वासियों से आमला में होने वाले इस विशाल मोतियाबिंद जांच परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया गया है।