घेराव की तैयारियों को लेकर विभागों-प्रकोष्ठों, प्रभारी-सहप्रभारियों और भोपाल के कांग्रेसजनों के साथ बनी रणनीति घेराव की तैयारियों के लिए जिला-ब्लाक स्तर पर बैठकें जारी
प्रदेश में व्याप्त जंगलराज से जनता को मुक्ति दिलाने कांग्रेस का प्रदेष व्यापी शंखनाद 16 दिसम्बर से: जीतू पटवारी
जनविरोधी सरकार को घेरने राजधानी में वरिष्ठ नेताओं
सहित 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता होंगे शामिल: जीतू पटवारी
भोपाल, 06 दिसम्बर 2024
प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आगामी 16 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले प्रदेषव्यापी विधानसभा घेराव कार्यक्रम की रणनीति एवं तैयारियों पर विचार-विमर्ष करने प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के मुख्य आतिथ्य में आज प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय में मप्र कांग्रेस के विभागों-प्रकोष्ठों के प्रदेष अध्यक्षों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र सहप्रभारी संजय दत्त को सौंपे गये जिलों के जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों सहित भोपाल जिले के कांग्रेसजनों की अलग-अलग बैठकें आयोजित की गई हैं।
श्री पटवारी की उपस्थिति में पहली बैठक प्रदेष कांग्रेस कमेटी के विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रदेष अध्यक्षों के साथ हुई, उसके बाद दूसरी और तीसरी बैठक क्रमष अभा कांग्रेस द्वारा श्री दत्त को मप्र प्रदेष में सौंपे गये संगठनात्मक जिलों के जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों एवं भोपाल जिला/ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना में नेतृत्व में भोपाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, कांग्रेस पक्ष के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याषियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आहूत की गई।
बैठक में श्री पटवारी ने तीनों बैठकों में शामिल हुये कांग्रेसजनों को निर्देषित करते हुये कहा कि आगामी 16 दिसम्बर को होने वाला विधानसभा घेराव कार्यक्रम पूरी ताकत और आक्रमकता के साथ किया जाना चाहिए, जिसमें प्रदेष के सभी वरिष्ठ नेतागण और 50 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं का सैलाब उपस्थित होने की संभावना है।
श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेष में भाजपा की चौथी बार बनी सरकार को एक साल का समय हो चुका है, लेकिन यह सरकार जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर केवल छल, कपट और धोखा जनता के साथ कर रही है। जिन वादों को लेकर प्रदेष में भाजपा की सरकार बनी हैं, चाहे वह किसानों के धान और गेहूं के 3100 और 2700 रू. देने की बात हो, महिलाओं को 3000 रू. देने की बात हो, युवाओं को नौकरी देने की बात या महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात हो सभी वर्गों के साथ पर्चीं से बने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार नाकारा और निकम्मी साबित हो रही है।
श्री पटवारी ने कहा कि देष का हृदय प्रदेष हैं मध्यप्रदेष और इस प्रदेष में नफरत और घृणा की स्थिति बनी हुई है। प्रदेष में अजा-अजजा, दलितों पर अत्याचार की पराकाष्ठा हो चुकी है। प्रदेष में दर्जनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं, दलितों पर अत्याचार की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है। प्रदेष को किस ओर धकेला जा रहा है। प्रदेष में षिक्षा, चिकित्सा और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हैं। माफियाओं का राज पूरे प्रदेष में फैलता जा रहा है। भाजपा राज में प्रदेष जंगल राज की ओर अग्रसर हो चुका है।
श्री पटवारी ने कहा कि 16 दिसम्बर, यानि जिस दिन से मप्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने जा रही है, उसी दिन कंाग्रेस पार्टी इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का शंखनाद कर प्रदेष व्यापी विधानसभा का घेराव करने जा रही है। ताकि सत्ता के मद में मस्त, इंवेंटबाजी में व्यस्त और कर्ज क्राईम और करप्षन में फस्ट (अव्वल) सरकार, सरकार में बैठे मंत्री, भाजपा नेताओं की नींद हराम कर प्रदेष की जनता से किये गये वादों को पूरा कराया जा सके।
अलग-अलग हुई बैठकों में आये विभिन्न पदाधिकारियों ने विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव सांझा करते हुये अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने की सहमति दी। वहीं श्री पटवारी द्वारा जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों को निर्देषित किया गया कि जो जिस क्षेत्र से प्रभारी है, वह वहां पर जिला/ शहर अध्यक्षों के साथ ब्लाकों में बैठकें आयोजित कर घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने के लिए रणनीति बनायें साथ ही जिला प्रभारी-सहप्रभारी स्वयं भी उस जिले के कांग्रेसजनों के साथ रैली के रूप में आयेगा, जिससे उनका हौसला बढ़ेगा।
उक्त बैठकों में अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव सहप्रभारी संजय दत्त, पूर्व केंद्रीयमंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री मुकेष नायक, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेष परमार, विक्रांत भूरिया, राजीव सिंह, महेष परमार, विपिन वानखेड़े, जे.पी. धनोपिया, श्रीमती विभा पटेल, गौरव रघुवंषी, जितेन्द्र मिश्रा, रामू टेकाम, प्रदीप अहिरवार, रविन्द्र साहू झूमरवाला, शेरसिंह शेरा, अवनीष भार्गव, निर्मल मेहता, विजय सरवैया, राजकुमारी उपाध्याय, सुनील आर्य, अरूण श्रीवास्तव, जहीर अहमद, दीपचंद यादव, पीसी शर्मा, अमित शर्मा, नरेन्द्र यादव, शेख अलीम, विनोद सेन, पवन पटेल, जय हार्डिया, शबिस्ता जकी, रीना बोरासी, रणजीत सिंह, सदाषिव भांवरिया, सुश्री मौना कौरव, मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, डॉ. सुदीप पाठक, सच सलूजा, निकेष चौहान, पुनीत टंडन, डॉ. एस.पी. एस तिवारी, श्रीमती प्रियंका किरार, राजकुमार सिंह, डीएस राय, बीडी गौतम, षिवनारायण शर्मा, वासुदेव शर्मा, देवकरण इंदौरा, सुश्री ऋचा गोस्वामी, पूनम वर्मा, रघुवीर कोली, दिनेष मेघानी, राजेष कुमार अहिरवार, मांगीलाल बंजारा, संतोष सिंह परिहार, अभिषेक शर्मा, शीतल मालवीय, गीता जाटव, सहित सभी आमंत्रित प्रतिनिधि उपस्थित थे।