प्रदेश की आवाज

पेसा एक्ट समिति ने अपने खाते के पैसे से किया बुजुर्गों का सम्मान

संजय विश्वकर्मा

जुन्नारदेव। ग्राम पंचायत खामखेड़ा के ग्राम तांडसी में पेसा एक्ट समिति द्वारा 80 बुजुर्गों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रश्मि चौहान, पेसा जिला समन्वयक कमलेश टेकाम मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बुजुर्गों को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया और उन्हें गर्म कपड़े भी वितरित किए गए।

इस ठंड के मौसम में यह पहल बुजुर्गों के लिए काफी मददगार साबित होगी। यह उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत खामखेड़ा के ग्राम सभा तांडसी की खनिज संपदा से प्राप्त आय से बुजुर्गों की सेवा का यह कार्य किया है जिसमें एक ग्राम सभा ने अपनी ग्राम सभा की राशि से 3 ग्राम सभा में 80 बुजुर्गों को गरम कपडे और कंबल बाटा यह एक सराहनीय पहल है जो दर्शाती है कि ग्राम सभा भी समाज सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं

इस पहल में मुख्य भूमिका पेसा एक्ट ग्राम सभा की समितियां के द्वारा निभाई गई इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव राम प्रसाद राठौर, सरपंच पुलकराम आहके, मोबाइलसर देहनी आह्के, पूर्व जनपद सदस्य दिनेश धुर्वे, कलीराम टेकाम आसाराम कूड़ापे सहित अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique