प्रदेश की आवाज

बाबा साहेब के विचारों को जमीन पर उतारने का काम भाजपा सरकारें कर रही है:विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

-बाबा साहेब के विचारों को जमीन पर उतारने का काम भाजपा सरकारें कर रही हैं
-प्रधानमंत्री जी सामाजिक समरसता के सूत्र पर गरीबों की जिंदगी बदल रहे
-श्री विष्णुदत्त शर्मा


खजुराहो, 06/12/2024

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सासंद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को संविधान निर्माता और सामाजिक समरसता के पुरोधा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर खजुराहो स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर जी ने संविधान देकर भारत की एकता और अखण्डता के साथ पूरे देश को एक सूत्र में पिराने का काम किया। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचार भारतीय जनता पार्टी के कृतित्व का हिस्सा हैं। पार्टी उनके विचारों पर काम करते हुए गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब से बाबा साहेब के विचारों को जमीन पर उतारने और गरीबों का जीवन बदलने के कार्य हुए है। भाजपा सरकार ने ही बाबा साहेब के पंच तीर्थों का निर्माण कराया। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करें।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी बाबा साहेब के सामाजिक समरसता के कार्य को आगे बढ़ा रहे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में व्यक्तित्व व कृतित्व से देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए बड़ी भूमिका निभाई है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बाबा साहेब के बनाए संविधान और सामाजिक समरसता के सूत्र को लेकर कार्य करते रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समरसता के सूत्र वाक्य को साकार करते हुए सबका साथ, सबका विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं।
खजुराहो में विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को खजुराहो प्रवास के दौरान मतंगेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने खजुराहो के एनवीआर थियेटर में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व खजुराहो लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ ‘‘द साबरमती रिपोर्ट’’ फिल्म देखने के पश्चात राजनगर विधानसभा के उदयपुरा में स्‍वामी विवेकानंद एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर नव दपंत्तियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान कर सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रभान सिंह गौतम, विधायक श्री अरविन्द पटेरिया सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique