संत चावरा नेशनल अकादमी चांदामेटा में मनाया गया दादा – दादी, नाना – नानी दिवस
संत चावरा नेशनल अकादमी में दिनांक 30 नवंबर दिन शनिवार को दादा – दादी , नाना – नानी दिवस बड़े ही धूम – धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्जवलन तथा प्रार्थना गीत से किया गया। कार्यक्रम की अविष्मरणीय बेला थी जब प्रांगण में पधारे समस्त दादा – दादी , नाना – नानी का सम्मान शाला के प्राचार्य फादर फ्रांसिस , उप प्राचार्या सिस्टर गिफ्टी , शाला प्रबंधधक फादर केल्विन के हस्ते शॉल और श्रीफल से किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी माननीय डॉ राजेन्द्र जी सोनी का स्वागत प्राचार्य महोदय द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया साथ ही मास्टर जोस जोसफ द्वारा भाषण तथा नन्हे – मुन्ने बच्चों द्वारा शानदार नृत्यों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाल्यावस्था, किशोरावस्था तथा वृद्धावस्था के गानों पर नन्हे – मुन्ने बच्चों के द्वारा की गई नृत्य प्रस्तुति रही साथ ही कक्षा दूसरी तथा चौथी के छात्र – छात्राओं द्वारा अभिनीत लघुनाटिका ने एकल परिवार तथा संयुक्त परिवार में बुजुर्गों के महत्व को बताते हुए सभी का मन मोह लिया जिसकी सभी ने सराहना की।
ग्रेंड पैरेंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य अतिथी श्री राजेन्द्र सोनी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बुजुर्गों को हमारे परिवार का आधार स्तम्भ बताया तथा कार्यक्रम की सराहना की।
शाला के प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथी महोदय का सम्मान किया गया । साथ ही प्रमाण पत्र देकर छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आनन्द उठाते हुए दादा – दादी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में के जी टू के छात्र द्वारा आभार व्यक्त किया गया।