प्रदेश की आवाज

अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी अजय मेल ने ली बैठक

जुगावानी क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न

जुगावानी अमरवाड़ा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी अजय मेद और अमरवाड़ा पर्यवेक्षक पेमेंद्र बंटी साहू ने ली बताया जाता है कि जुंगावानी क्षेत्र में 14 बूथ है उसको दो सेक्टर में दो कमेटिया बनाई जाएगी जिसमें पूरे क्षेत्र के सामान्य बूथ संयोजक की बैठक की गई वहीं अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी अजय मेद पर्यवेक्षक प्रमेद बंटी साहू वहीं युवक कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी भूपेंद्र पटेल क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिओम पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम डेहरिया क्षेत्रीय युवक कांग्रेस अध्यक्ष शरद सेन जगदीश राय साहू सूर्यवंशी मानक भलावी राघन शाह राजेंद्र सूर्यवंशी अशोक पटेल ऐसेपूरे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोग उपस्थितहोकर बैठक की गई हो जिसमें कहा गया कि आने वाले समय में हम एकजुट होकर काम करें और कांग्रेस पार्टी को आगे ले जाएं जिसमें क्षेत्र में जो हार जीत का अंतर रहा उसको लेकर भी चर्चा की गई वही बताया जाता है कि कई लोगों की नाराजगी भी दूर की गई जिसमें अजय मेद ने कहा कि आप सब पूरी मतभेद बुलाकर एक साथ होकर कांग्रेस पार्टी के लिए कम करें अब जो कहीं भी कोई भी दिक्कत आए तो मैं आपके लिए खड़ा हूं वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता में जोश भरा और आगे काम करने के आग्रह किया गया

news portal development company in india
marketmystique