प्रदेश की आवाज

छिन्दवाड़ा जिला वक्फ बोर्ड कमेटी ने मनाया चेयरमैन डॉक्टर सनवर पटेल का जन्मदिन

छिंदवाड़ा जिला वक़्फ़ बोर्ड कमेटी ने मनाया चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल का जन्मदिन!

वृद्धा आश्रम में फलों का वितरण कर लगाए गए पेड़!

छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल का जन्मदिन छिंदवाड़ा जिला वक़्फ़ बोर्ड कमेटी द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

वक़्फ़ बोर्ड कमेटी के जिला अध्यक्ष गयासुद्दीन पाशा ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्मदिन के मौके पर समाजसेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जहां जन्मदिन के अवसर पर वृद्धाश्रम में फलों का वितरण किया गया,

जिसमें गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के साथ खुशियां साझा की गईं।इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए “एक पेड़ माँ के नाम” पर वृक्षारोपण किया गया!और शाम को करबला चौक पर उपस्थित सदस्यों ने केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया।

कार्यक्रम में जिला वक़्फ़ बोर्ड कमेटी के जिला अध्यक्ष गयासुद्दीन पाशा, मोहम्मद साजिद (बबलू), अब्दुल हमीद, एहतेशाम, मोहम्मद खाँ, रफीक (भूरा), इरफान बक्स,आजम रजा,रिजवान भाई,अजहर खान,जनसेवा हिताय संगठन से श्रीमती हर्षा बनोदे सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण की पहल के साथ आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी को प्रेरित किया और डॉ. सनवर पटेल के व्यक्तित्व व कार्यों की सराहना की।

news portal development company in india
marketmystique