पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी ने की सहभागिता ।
चौरई । ब्लॉक सेन समाज चौरई द्वारा दीप मिलन समारोह में चौरई पहुंचने भारतीय सेन समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा व मध्यप्रदेश केश शिल्पी मंडल के चेयरमेन (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) का बस स्टेंड पर नगर में उनका जगह जगह समाजिक व केश शिल्पी ने स्टाल लगाकर स्वागत किया
कार्यक्रम जनपद सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा जी, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी, विशिष्ट अतिथि जंप अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, नपा अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन, समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार, समाज के प्रदेश प्रभारी अंकित बंदेवार जिलाध्यक्ष हेमंत बंदेवार सेलून ऐशोशियन अध्यक्ष बंटी श्रीवास भोला सेन (बड़वानी) डा.दीपक सेन (इंदौर)ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
सेन समाज ब्लॉक अध्यक्ष सोहन बबलू श्रीवास एवं सामाजिक लोगो द्वारा अतिथियों का शाल श्रीफल से आत्मीय अभिवादन किया गया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज की एकता दिखाई देती है ।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित केश शिल्पी योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि यहां योजना उन केश शिल्पी बंधुओ के लाभकारी है जो समाज के अंतिम छोर के है ओर केश शिल्पी बंधु आर्थिक ओर समाजिक रुप कैसे विकास इस केश शिल्पी मंडल कार्य योजना बना रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार ने बताया कि सबसे मध्यप्रदेश में केश शिल्पी योजना का लाभ सबसे अधिक कहीं मिला है तो वह छिंदवाड़ा जिले में मिला साथ उपस्थित जनप्रतिनिधि से समाज के लिए भूमि आवंटित करने व सेन सामुदायिक भवन बनवाने में सहयोग करने आग्रह किया।
अतिथियों द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों का समाजिक प्रतिभा वाली छात्राओं का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता मंझलो पटेल, संजय सुकांत, जंप सभापति मनोज लिल्हारे, नपा सभापति महेंद्र वर्मा, प्रदेश बंदेवार प्रमोद श्रीवास, सत्यभान श्रीवास, रवि श्रीवास नारायण सराठे, नारायण बंदेवार, सावन बंदेवार, अजय सेन, रानू बंदेवार, संदीप सराठे, रोशनी बंदेवार सहित हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु व मातृशक्ति विशेष रूप उपस्थित हुए।