प्रदेश की आवाज

स्वास्थ्य शिविर और साइकिल वितरण समारोह में सम्मिलित हुए विधायक कमलेश शाह

शरद सेन छिन्दवाड़ा

अमरवाड़ा –

विकासखंड अमरवाड़ा के ग्राम ख़िरेटी में सांसद विवेक साहू के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विधायक राजा कमलेश शाह ने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए झाड़ फूंक के स्थान पर स्वास्थ्य जाँच कराने की अपील की । उन्होंने कहा सांसद जी लगातार ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाये बढ़ाने प्रयास कर रहे है । सरपंच छाया इंगोल की माँग पर माता मंदिर में रंगमंच निर्माण हेतु विधायक निधि देने की भी घोषणा विधायक द्वारा की गई ।


ग्राम पौनार में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित साइकिल वितरण समारोह के दौरान छात्र छात्राओ को विधायक निधि से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बड़ी एलईडी टीवी और प्रोजेक्टर प्रदान किया और पौनर से धासनवाड़ा रोड निर्माण स्वीकृत कराने की जानकारी दी ।
इस अवसर पर ज़िला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी नितिन तिवारी जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा सरपंच देवेंद्र बापू पटेल विनोद चंद्रवंशी संतोष वर्मा बीएमओ डॉ करुष ठाकुर प्राचार्य विनोद वर्मा छाया बंटी इंगोले सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

news portal development company in india
marketmystique