विक्की पारधी
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान एवं अनुसूचित, जनजाति व अल्पसंख्यक के संगठन द्वारा बुधवार 27 नवंबर को संविधान दिवस शनिचरा बाजार प्रागण मे मनाया जा रहा है।
आमला। संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर दोपहर 12:30 बजे पुलिस ग्राऊंड हनुमान मंदिर के पास में सम्पन्न होंगा।
श्रमिक संगठन के अध्यक्ष फूलचंद वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय-प्रादेशिक वक्ताओं का होगा आगमन जो संविधान दिवस समारोह को सम्बोधित करने हेतू बहुजन मूलनिवासी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएन सोंलकी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष डॉ. प्रताप देशमुख, लोनारे कुन्बी समाज के जिलाध्यक्ष दिनेश महस्की, राष्ट्रीय बुद्ध विहार समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक भाऊ सरस्वती, ओबीसी विचारक नागपुर डॉ. संजय शेंडे, साहु राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के मोहन उइके, सरदार सुखदर्शन सिंह बसून, जाहिद पटेल सदर जामा मस्जिद आमला के साथ-साथ प्रदेश संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा के बंशीलाल मासोदकर आदि उपस्थित रहेंगे।
घर-घर पहुंचा रहे आमंत्रण
समारोह का लाभ हर तबके को मिले इस उद्देश्य से रामकिशोर पटेल, फूलचंद वर्मा, असलम शेख, इजराइल, अकरम खान, विनोद बेले बसन्त अतुलकर, राजू चौकीकर, संजय सातनकर, केएल चौकीकर, प्रभाकर उबनारे, राहुल अम्बेडकर ग्रामीण अंचल सहित शहर में घर-घर पहुंचकर आमंत्रण दे रहे हैं। आयोजक गणों ने सभी समाजिक बंधुओं से उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित होने की अपील की है।