सांसद दुर्गादास उइके को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। नगर पालिका परिषद में 17-18 वर्षों से सेवाएं दे रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बैतूल सांसद दुर्गादास उइके को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने अपनी लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को उजागर करते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करने की अपील की है। ज्ञापन के दौरान बताया गया कि 27 फरवरी 2024 को पीआईसी (परिषद की बैठक) में विषय क्रमांक 27 एवं संकल्प क्रमांक 532 के तहत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण का संकल्प पारित किया गया था। इसके बावजूद अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
कर्मचारियों ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सांसद से इस मामले में हस्तक्षेप कर नियमितीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू करवाने का अनुरोध किया।कर्मचारियों ने सांसद दुर्गादास उइके से निवेदन किया कि निकाय में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके नियमितीकरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष अमित सक्सेना, सुशील रागड़े, प्रमोद कुमार ढैकले, राजाराम यादव, रामशंकर गाडगे, हंसराज पवार, रोहित बंजारे, सुदामा नानंकार, संतोष शिंदे, गणेश किरोदे, कमलेश बघेल, धीरज पवार, हरिप्रसाद यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन नियमित पद न मिलने के कारण उनका भविष्य असुरक्षित बना हुआ है।