दुर्गा पंडालों को किया सम्मानित झाकी में प्रथम स्थान श्री प्राचीनतम गणेश मंदिर समिति वार्ड 2 को मिला
प्रतिमा में श्री दुर्गा समिति शाहिद भगत सिंह चौक वार्ड नम्बर 13 को किया प्रदान
परासिया :: श्री दुर्गा उत्सव समिति आयोज ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से विभिन्न समीतियो के माध्यम से यह आयोजन हो रहा है इसी तारतम्य में श्री शिव मंदिर में आयोजित सर्वश्रेष्ठ श्री दुर्गा उत्सव समिति ने क्षैत्र के दुर्गा पंडालों को सम्मानित किया नगर में 45 स्थानों पर श्री दुर्गा जी की स्थापना की गई । विभिन्न स्थानों पर झाँकी एवं सजावट की गई । निरीक्षण दल ने प्रमुख 15 स्थानों का निरीक्षण किया । एवं अपना परिणाम दिया । निरीक्षण दल ने 4 सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा 4 सर्वश्रेष्ठ झाँकी 7 विशेष दुर्गा पंडालों के साथ ही 10 निरीक्षण दल को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम श्री शिव मन्दिर परासिया में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सर्व श्री कमल राय, बसन्त मालवी, श्री गोविन्द चौवे, यमुना, चन्द्र भूषण डेहरिया, रामू वर्मा देवेन्द्र राय, शंकर लाल साहू, सुनील जायसवाल, शीतल डेहरिया, दर्शन अरोरा, शैफ खान, हरि नागवंशी, मोहन नुनाहरिया, पप्पू मालवी, कपिल यादव, नितिक डेहरिया, रियाज भाई, तरुण साहू, पुनाराम डेहरिया, रहमान खान, इशाक खान, मो शकील खान, ईदू खान, अशोक डेहरिया, एवं मात्रशक्तियो में श्रीमती प्रतिभा सोनी, रुकमा बंसोड़, अंजली श्रीवास्तव, रुबीना गाँधी, नीलोफर खान, प्रतिमा वैस, नीतू सिंह, मंजू राय, जहरुन्निशा खान, उपस्थित थे । विशेष पुरुस्कार से सम्मानित श्री महाकाल सेवा समिति वार्ड नम्बर 10 परासिया श्री दुर्गा उत्सव समिति वार्ड नम्बर 9 परासिया श्री दुर्गा सेवा समिति वार्ड नम्बर 7 परासिया श्री साप्ताहिक भण्डारा समिति चौकी मोहल्ला श्री हनुमान मन्दिर परासिया श्री मातृशक्ति दुर्गा उत्सव समिति वार्ड नम्बर 8 परासिया श्री दुर्गा उत्सव समिति पी,टी,सी,कालोनी वार्ड 8 परासिया श्री दुर्गा उत्सव समिति मयूर वन के पास परासिय को किया गया सर्वश्रेष्ठ झाँकी में श्री गणेश मन्दिर पिपरिया रोड परासिया श्री जगदम्बा समिति श्री शिव शक्ति धाम कन्या शाला के पास परासिया श्री सिद्धबाबा धाम वार्ड नम्बर 4 बंधा मोहल्ला परासिया श्री आदर्श दुर्गा समिति बाजार चौक वार्ड नम्बर 12* परासिया को सम्मानित किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा में श्री दुर्गा समिति शाहिद भगत सिंह चौक वार्ड नम्बर 13 परासिया, श्री दुर्गा उत्सव समिति कपड़ा मार्केट वार्ड नम्बर 11 परासिया, श्री दुर्गा उत्सव समिति वन विभाग के सामने परासिया, श्री राधा कृष्ण मन्दिर परासिया, निरीक्षण दल को भी किया गया सम्मानित जिसमें बसन्त मालवी, वीरबहादुर सिंह, हरि नागवंशी मोहन नुनाहरिया, श्रीमती प्रतिभा सोनी, शैफ खान, श्रीमती मंजू राय, अशोक डेहरिया, रमन ब्रम्हे, और नवल यादव, को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त वीर बहादुर सिंह ने किया।