प्रभारी सौंपे गये दायित्व पर सक्रियता से काम करें: जीतू पटवारी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस का अधिवेशन फरवरी-मार्च माह में होगा: जीतू पटवारी
ग्राम पंचायत, वार्ड स्तर पर संगठन की प्रक्रिया कैसी हो पदाधिकारियों से सुझाव जाने
संगठन की मजबूती के लिए सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पास किये गये
भोपाल, 22 नवम्बर 2024
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों, जिसमें उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव और सह सचिव शामिल है की महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई।
बैठक में अभा कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से उनके दायित्वों, कर्तव्यों पर अपेक्षाकृत संगठनात्मक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध किया। पदाधिकारियों को सौंपे गये प्रभार और उनकी कार्यप्रणाली को लेकर सक्रियता से काम करने हेतु कहा गया। वहीं नगरीय निकायों में वार्ड कमेटी और मोहल्ला कमेटी के गठन को लेकर चर्चा करते हुये उनके विचार जाने।
श्री सिंह ने कहा कि मैदानी स्तर पर मजबूत संगठनात्मक ढांचे की आवश्यकता है। संगठनात्मक मजबूती के लिए बूथ स्तर तक सकारात्मकता के साथ काम करें। 30 से 40 घरों की मोहल्ला कमेटी बनाई जायेगी जिसमें बूथ कमेटी के सदस्य षामिल रहेंगे। संगठन को पूरे अनुशासन के साथ संचालित किया जायेगा। जहां जिसकी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुये अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी संघर्ष के दौर से गुज रही है। मैं भी आप सभी की तरह हूं, मुझे जो जिम्मेदारी अभा कांग्रेस कमेटी द्वारा दी गई है उसको निभाने के लिए आपसभी से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। हम सभी को एक साथ मिलकर काम करना है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए जो भी कार्यशैली अपनाना पड़े उसे हम सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर योजना बनाकर संगठन की मजबूती के लिए पूरी सक्रियता से काम करेंगे।
श्री पटवारी ने कहा कि आज की बैठक में सभी पदाधिकारियों से सुझाव लिये गये जिसमें संगठन की मजबूती के लिए सर्वसम्मति से पाच प्रस्ताव पारित किये गये, प्रस्तावों पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की। जिसमें ग्राम पंचायत, वार्ड पंचायत, बूथ स्तर पर संगठन को कैसे मजबूत किया जाये, संगठन से लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए किस प्रकार प्रक्रिया अपनायी जाये, नगरीय निकाय क्षेत्र में वार्ड कांग्रेस का गठन किया जाना, जिलों में सौंपे गये प्रभारियों के दायित्वों, क्रियान्वयन और प्रगति रिपोर्ट, एक माह में वार्ड कमेटी एवं ग्राम पंचायत कमेटी के गठन को लेकर जिला स्तर पर संगठनात्मक ढांचा तैयार करना, विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाना आदि प्रमुख हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि जो जिला प्रभारी बनाये जायेंगे वे अपने प्रभार के जिले में संगठन की मजबूती के लिए बूथ से लेकर जिला स्तर के कांग्रेसजनों के साथ समन्वय बनाकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। आगामी फरवरी-मार्च माह में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक अधिवेशन बुलाया जायेगा। यह कांग्रेस पार्टी का मध्यप्रदेश का पहला अधिवेशन होगा। वहीं श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेष में 20 सालों से भाजपा की सरकार है। भ्रष्टाचार, किसानों के साथ अन्याय, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, दलितों-आदिवासियों पर अत्याचार से जहां एक और जनता आक्रोषित हैं वहीं दूसरे और महंगाई और बेरोजगारी से प्रदेश की जनता हलाकान है। हम सभी को मिलकर इस भीषण समस्याओं से जनता को न्याय दिलाने के लिए पूरी आक्रामकता के साथ मैदानी स्तर पर काम करने की आवष्यकता है।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव सांझा किये। बैठक में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य ओमकार सिंह मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त, आनंद चौहान, चंदन यादव, रणविजय सिंह और मनोज चौहान, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक झूमा सोलंकी मंचासीन थे। बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने किया। बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, विक्रांत भूरिया, विपिन बानखेडे़, कुणाल चौधरी, लखन घनघोरिया, प्रियव्रत सिंह, जयवर्धन सिंह, फूलसिंह बरैया, महेश परमार, सुखदेव पांसे, सुरेन्द्र हनी बघेल, सिद्वार्थ कुशवाहा, गौरव रघुवंशी, डॉ. संजय कामले, गोर्की बैरागी, महेन्द्र जोशी, बाबू जंडेल, बैजनाथ कुशवाह, दिनेश गुर्जर, डॉ. अशोक मसकोल, पंकज उपाध्याय, हीरालाल अलावा, अनुभा मुंजारे, हर्ष यादव, रवि जोशी, जयसिंह ठाकुर, राजकुमार केलू उपाध्याय, अमित शर्मा, राजकुमार सिंह, अभय तिवारी, अनुमा आचार्य, रोशनी यादव, किरन अहिरवार, विभा बिंदु डांगोर, माया त्रिवेदी, रेखा चौधरी, कविता पांडेय, विनोद सेन सहित प्रदेश कांग्रेस के समस्त नवनियुक्त उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव और सहसचिव उपस्थित थे।