प्रदेश की आवाज

मुलताई पुलिस की बडी कार्यवाही, दो किलो चार सौ ग्राम गांजे के साथ महिला को गिरफ्तार किया

नईम मामू बैतूल


बड़ी खबर बैतूल जिले के मुलताई से जहां थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभात पट्टन जनपद के एक ग्राम की निवासी महिला को दो किलो चार सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,बताया जा रहा है कि महिला बोरी में गांजा भर कर नेशनल हाइवे बटर फ्लाई ब्रिज के पास बैठी थी।

सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा एक दल का गठन कर उक्त स्थान पर दबिश दी गई।

पुलिस द्वारा बहुत ढूंढने पर एक महिला पेड़ के नीचे सफेद बोरी लेकर बैठी नजर आई,जो पुलिस को आता देख भागने की कोशिश करने लगी तभी पुलिस ने उक्त संदिग्ध महिला को पकड़कर उसकी तलाशी ली,महिला के पास बोरी में दो किलो चार सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ।

महिला को थाना मुलताई लाया गया जहां उससे प्राप्त अवैध गांजे के बारे में पूछताछ की गई।

थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि महिला पर एनडीपीएस एक्ट 8/20 के अंतर्गत कार्यवाही कर मामले को जांच में लिया गया है।

news portal development company in india
marketmystique