प्रदेश की आवाज

भाजपा नेता रविंद्र देशमुख मामले में गिरफ्तारी के लिए क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन ने सौंपा ज्ञापन

नईम मामू बैतूल

भाजपा नेता रविंद्र देशमुख आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

मुलताई। क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन द्वारा सारणी के भाजपा नेता रविंद्र देशमुख आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक भोपाल के नाम तहसीलदार मुलताई अनामिका सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन द्वारा मांग की गई है कि भाजपा नेता रविंद्र देशमुख आत्महत्या के 45 दिन हो चुके है,सुसाइट नोट में उल्लिखित 10 आरोपियों में से अभी तक 6 ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,लेकिन मुख्य आरोपियों में रणजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे सहित दो अन्य आरोपी पिछले 45 दिनों से पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोंक रहे हैं।

जो अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है,जिस मामले की जांच एसआईटी टीम कर रही है।

जिले भर के कुंबी समाज संगठन एवं अन्य संगठनों द्वारा कई बार पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिए गए, मामले में संलिप्त आरोपियों की पकड़ में पुलिस प्रशासन असमर्थ नजर आ रहा है।

जिसको देखते हुए सामाजिक संगठन ने आत्महत्या मामले में शामिल फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

news portal development company in india
marketmystique