संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में भगवान बिरसा मुंडा की
150 वीं जयंती खजरी चौक पर मनाई गई
छिन्दवाड़ा :- जय भीम सेना ,जी.एस.यू.संगठन ,ओ.बी.सी.महासभा के संयुक्त
तत्वाधान में आज खजरी चौक (रानी दुर्गावती चौक ) पर धरती आवा ,सूर्य पुत्र भगवान बिरसा मुंडा जी के छात्राचित्र पर माल्यार्पण कर संगठन के लोगों के द्वारा उनके कार्यो को याद किया गया। जल ,जंगल ,जमीन की लड़ाई लड़ने वाले अंग्रेजो के खिलाफ संघर्षरत रहने वाले मानवतावादी बिरसा मुण्डा का जन्म 15 नवंबर 1875 को वर्तमान झारखण्ड राज्य के रांची जिले में उलिहातु गांव में हुआ था । उनकी माता का करमी हातू और पिता का नाम सुगना मुंडा था। उस समय भारत में अंग्रेजी शासन था । आदिवासियों को अपने इलाकों में किसी भी प्रकार का दखल मजदूर नहीं था यही कारण रहा है कि आदिवासी इलाके हमेशा स्वतंत्र रहे हैं। अंग्रेज भी शुरू में वहॉं जा नहीं पाये थे। बिरसा मुण्डा भारत के एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और लोकनायक थे । अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में उनकी ख्याति जगजाहिर थी । सिर्फ 25 साल के जीवन में उन्होंने उन्होंने इतने मुकाम हासिल किये की हमारे इतिहास उनका सदैव ऋणी रहेगा और हम सभी सामाजिक संगठन के लोग उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। मुख्य रूप से शिवम् पहाडे़ ,मिथुन धुर्वे ,लोधी विपिन वर्मा ,अतुल राजा उइके ,प्रदीप जुल्मे ,राजकुमार खड़से, शैलेन्द्र मर्सकोले ,मदन बरखाने ,पप्पू ,कुंदन मंडराह ,राजा गुन्हेरे ,दिलीप डेहरिया ,गगन भलावी, आशाराम वाडिवा ,आर.डी.सल्लाम ,सोनू पन्द्राम ,संदीप उइके ,महेन्द्र इवनाती ,सूरज तुमड़ाम ,रजक मरकाम ,रोहन धुर्वे ,रघुराज इवनाती ,अमन मरकाम ,दीपक सरेयाम ,रामेन्द्र उईके ,स्वप्निल इवनाती आदि समाज व संगठन के लोग उपस्थित थे ।