प्रदेश की आवाज

कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम दुल्हारा में अवैध कोयला खनन स्थल का किया औचक निरीक्षण

जिला ब्यूरो नईम मामू

ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से की चर्चा

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी व पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया ने गुरुवार को घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम दुल्हारा में अवैध कोयला उत्खनन के गड्ढों के स्थलों निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कोयला खनिज के अवैध उत्खनन से निर्मित नए एवं पुराने सुरंगनुमा गड्ढों को बंद किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इन गड्ढों की बोल्डरो द्वारा ठोस ढंग से भराई कराई जाए तथा जेसीबी मशीनों से पीचिंग कराई जाए, जिससे अवैध उत्खनन कर्ता दुबारा इन स्थलों से कोयला की चोरी न कर सके। उल्लेखनीय है कि दुल्हारा क्षेत्र में काफी संख्या में चोरी छुपे गड्ढे एवं सुरंग बनाकर कोयले का अवैध उत्खनन कर रहे थे। जिन्हें भरने के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खनिज अधिकारी को दिए।

ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से की चर्चा

निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर व एसपी ने ग्राम दुल्हारा में ग्राम चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों को कोयला खनिज के अवैध खनन पर किए जाने वाली कानूनी कार्रवाई और दुष्परिणामों की जानकारी देकर समझाइए दी तथा अवैध उत्खनन करने वालों की सूचना देकर प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला खनिज अधिकारी श्री मनीष पालेवार, खनिज अधिकारी श्री वीरेंद्र वशिष्ठ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर श्री अभिजीत सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सरपंच एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद था।

news portal development company in india
marketmystique