भगवान बिरसा मुंडा की की जयंती जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छिंदवाड़ा नगर द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई छिंदवाड़ा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पीजी महाविद्यालय छिंदवाड़ा में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विक्रम अहाके जी महापौर नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री प्रकाश भाऊ उइके जी पूर्व न्यायधीश एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी स्वामी विवेकानंद जी एवं भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्री विक्रम अहके जी ने अपने संबोधन के माध्यम छात्रों को बिरसा मुंडा जी की जंयती की शुभकामनाएं प्रेषित की ओर कह की भगवान बिरसा मुंडा जी जनजाति वर्ग के ही नहीं बल्कि समस्त भारत वर्ष के लिए प्रेरणा है। मुख्य वक्ता श्री प्रकाश भाऊ उइके जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से कह की हम आदिवासी नही, आदिवासी शब्द देशज शब्द नहीं है यह अंग्रेजो द्वारा थोपा गया शब्द है जनजाति हिंदू है
सनातन संस्कृति की जननी अरण्य संस्कृति है
सेवा जोहार शब्द का उल्लेख राम चरित्र मानस में पांच बार आया है
पुरजन करि जोहारु घर आए।
रघुबर संध्या करन सिधाए।।’
जनगणना में जनजाति को पृथक धर्म कोड की मांग के लिए राजनीति करने हेतु उकसाया जा रहा है
जो जनजाति व्यक्ति मुस्लिम या ईसाई धर्म में धर्मांतरित होकर जनजाति पहचान खो चुका हैं उसका आरक्षण समाप्त हो संविधान में जनजाति को अनुसूचित जनजाति शब्द से दिया गया है आदीवासी शब्द असंवैधानिक हैं जो अग्रेजों ने दिया था वन अधिकार अधिनियम 2005 में भी वन निवास को वनवासी परिभाषित किया गया है
भारत में ग्रामवासी नगरवासी एवं वनवासी आपस मे परस्पर संबंध स्थापित कर रहते आ रहे हैं जनजाति के नामों के साथ साथ उपनाम में भी राम लगा है जैसे मसराम तुमराम आदि ।
इस अवसर पर विभाग प्रमुख संदीप जैन जिला संगठन मंत्री सत्यम मानिकपुरी जी जिला संयोजक मोहित डेहरिया नगर अध्यक्ष आनंद नेमा जी नगर मंत्री अनुष्का गुप्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा डोहले पीयूष श्रीवास विनयम उईके फिरदोष अंजुम नीतीश जैन विहान सोनी सुशील श्रीवास गौरीशंकर ठाकुर दीपांशु यादव आशीष चंद्रवंशी लक्ष्मी बादशाह एवं अन्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।