प्रदेश की आवाज

नगरपालिका अधिकारी की 14 सूत्रीय जांच की कापी मिलने और एक सप्ताह में मांग मानने पर माने कांग्रेसी

प्रमोद शर्मा परासिया

शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और आर्थिक अनियमिताओं सहित व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेसी ने धेरा नगरपालिका

परासिया

नगर कांग्रेस के तत्वधान में कांग्रेसी पार्षदों आमजन ने शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं आर्थिक अनियमिताओं और भ्रष्टाचार को लेकर नगरपालिका का 2 धंटे घेराव किया अम्बेडकर चौक से रैली निकालकर आमजन कांग्रेसी और पार्षद नगरपालिका पहुंचे नगर कांग्रेस अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी, पार्षदों और आमजन ने नगरपालिका का घेराव किया। सफाई व्यवस्था सुधार को लेकर नगर कांग्रेस आमजन कांग्रेसी पार्षद सफाई सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर आज नगरपालिका का धेराव किया गया।

शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं आर्थिक अनियमिताओं को लेकर नगर कांग्रेस ने 14 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को 24/10/2024 को ज्ञापन दिया था। शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं जैसे साफ सफाई न होना जगह जगह कचरा पड़ा रहना कचरा गाड़ी वार्डों में नियमित नहीं जाना न्युटन पेंच नदी में खदान का पानी मिलना उस पानी को शहर में सप्लाई करना जिससे शहर में लोगों को बीमारी होना लोगों के स्वास्थ्य में असर पड़ना वही कांग्रेसी पार्षदों के साथ निमार्ण कार्य में भेदभाव करना सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।

न्युटन डेम की भाजपा के सभापति और पार्षदों ने की पूर्व में शिकायत की थी कि डेम बह चुका है फिर भी 3 करोड़ राशि का भुगतान कंपनी को किया गया जिससे नगर पालिका को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। 2 वर्ष अधिक हो गए वार्डों में निमार्ण कार्य नहीं हो रहे खासकर कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में आउटसोर्स के कमचारियों को लगभग 30 हजार जो की गंभीर मामला जांच करके कार्यवाही होनी चाहिए नगरपालिका में अधिकांश भवनों का निर्माण कार्य बगैर नगरपालिका टैक्स पटाए सांठगांठ करके कार्य हो रहे हैं

नगरपालिका द्वारा सप्ताह में तीन बार बाजार की वसूली की जा रही है जिसकी राशि नगरपालिका में नियमित जमा नहीं की जाती है नगरपालिका में कई सफाई कर्मचारी का वेतन बिना काम किए एवं उनके उपस्थित नहीं होने पर भी बनाया जा रहा है साफाई विभाग से डीजल अन्य वाहनों में भी डाला जा रहा है बंद पड़े वाहनों के नाम पर डीजल निकला जा रहा है शहर में कुआं सफाई के नाम पर बिल निकाले गए हैं

जबकि वार्ड के लोगों द्वारा स्थल और भौतिक सत्यापन जनता और पार्षद खुद कर रहे की अधिकांश कुओं की सफाई नहीं हुई है वार्ड 1 में एक वर्ष हो गए हैं लगभग 33 लोगों के पट्टे बनकर रखें है मगर नगरपालिका ने उनके पट्टे निरस्त करने का प्रस्ताव पी आई सी में लेकर कलेक्टर महोदय को भेजा दिया है जो गंभीर मामला है।

नगर कांग्रेस और आमजन कांग्रेसी पार्षदों ने नगरपालिका धरना प्रदर्शन आंदोलन किया वहीं नगर पालिका अधिकारी 14 सूत्री जांच कराकर उसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई वहीं साफ सफाई और वार्डों में निमार्ण कार्य और खराब पानी की समस्या को एक हफ्ते में हल करने का लिखित आश्वासन दिया उसके बाद आंदोलनकारी माने।

news portal development company in india
marketmystique