“सक्रिय बूथ समिति गठन” के उद्वेश्य से जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी सुधाकर पवार की उपस्थिति में सात शक्तिकेंद्रों की कार्यशाला संपन्न
भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व अंतर्गत सदस्यता अभियान के तृतीय चरण में बूथ विस्तारक अभियान 3 अंतर्गत भाजपा नगर मंडल आमला के 7 शक्ति केंद्रों पर अभियान के निमित आगामी कार्ययोजना को केंद्रित बूथ स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
मंडल सदस्यता प्रभारी एवं जिला महामंत्री सुधाकर पवार के मार्गदर्शन एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख के नेतृत्व में शक्ति केंद्र प्रवासी सहयोगी,शक्ति केंद्र संयोजक सह संयोजक शक्ति केंद्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति आहुत बूथ स्तरीय कार्यशाला में शक्ति केंद्र अंतर्गत विभिन्न बूथों के बूथ अध्यक्ष , पंच परमेश्वर समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कार्यशाला के दौरान जिला महामंत्री सुधाकर पवार के द्वारा शक्तिकेंद्र सहयोगियों के साथ आगामी दिनों में संगठन द्वारा बूथ विस्तारक अभियान 3 के अंतर्गत सक्रिय बूथ समितियो के गठन पर भाजपा कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया गया । गौरतलब है कि शक्ति केंद्र कार्यशाला के पश्चात् आगामी दिनों में भाजपा संगठन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण संगठनात्मक इकाई बूथ समिति का गठन होना है।
संपन्न शक्ति केंद्र कार्यशाला में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर वरिष्ठ भाजपा नेता चिरौंजी पटेल मंडल सहयोगी सतीश हारोडे समेत शक्ति केंद्र प्रवासी सहयोगी,शक्ति केंद्र संयोजक सह संयोजक शक्ति केंद्र के वरिष्ठ पदाधिकारि बूथ अध्यक्ष , महामंत्री , बी एल ए समेत सभी बूथ समिति सदस्यो की उपस्थिति रहे ।