प्रदेश की आवाज

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नविता चौरसिया के निवास पर पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू, परिजनों से की मुलाकात

15 नवंबर से होने वाले जैन समाज के कार्यक्रम के लिए संसद विवेक बंटी साहू को किया आमंत्रित

अमरवाड़ा छिंदवाड़ा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू शनिवार को अपने अमरवाड़ा प्रवास के दौरान आजाद वार्ड स्थित अमरवाड़ा नगर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता चौरसिय, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद चौरसिया के निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और आगामी कार्यों को लेकर चर्चा की इस अवसर पर उनके साथ अरविंद राजपूत चंदू जैन नितिन तिवारी सुरेश साहू सुनील जैन गोलू चौरसिया राजा चौरसिया मुकेश यादव अंकुर जैन संजू जैन अमित नेमा सचिन जैन अभय चौरसिया सहित ईस्ट मित्र और परिजन मौजूद रहे

जैन समाज के होने वाले सम्यक समाधि कार्यक्रम के दिया आमंत्रण

सांसद विवेक बंटी साहू से मुलाकात के दौरान आगामी 15 नवंबर से चार दिवसीय सम्यक समाधि कार्यक्रम में में सांसद बंटी साहू को सुनील जैन, अंकुर जैन सचिन जैन आने के लिए आमंत्रित किया इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम में जरूर आएंगे

news portal development company in india
marketmystique