प्रदेश की आवाज

शाहपुर में ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों से कथित बर्बरता का जयस ने जताया विरोध, दोषियों पर कार्यवाही की मांग



बैतूल। शाहपुर क्षेत्र में वन विभाग के रेंजर और कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों पर अतिक्रमणकारी और शिकारी होने का आरोप लगाकर मारपीट और लूटपाट की घटना की जयस संगठन ने निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


जयस ने आरोप लगाया कि शाहपुर वन विभाग के रेंजर एमएस राणा और वनकर्मियों नितेश देवडे, महेश काकोडिया, पवन भलावी, पीर सहाब सहित अन्य कर्मचारियों ने ग्राम सेल्दा के ग्रामीणों के साथ बर्बरता की। आरोप है कि रेंजर और वनकर्मियों ने बजारी अखण्डे, कलराम बारस्कर, चिरोंजी काकोडिया, लखन काजले, शेरसिंग अखण्डे, सुनीता मर्सकोले, हेमलता तेकाम, इमरती बाई, सरपंच मिश्रीलाल कास्दे, पतीराम मर्सकोले, शिवबती धुर्वे, और सरिता अखण्डे को अतिक्रमणकारी करार देकर उनकी 6 से 7 झोपड़ियां तोड़ दीं।


झोपड़ियों के पास बैठे ग्रामीणों को वनकर्मियों ने जबरन उठाकर लात-घूंसों से पीटा और उन्हें दूर ले जाकर फिर से बुरी तरह मारा। इस मारपीट में जाकाढाना निवासी सुभाष सम्भुलाल, रतिया बाई बीजादेही, किशोरी फगना, फूलचंद अंखडे बीजादेही, सरस्वती लखनलाल सीताडोंगरी, सुशीला तारा सिंह बीजादेहीं, फुलवंती कुन्दनलाल छिन्दीखापा, सुनीता मेलराम बीजादेही, सोमी दरियाव रतनढाना, रामजी मशु रतनढाना, शांति गुलाब सीताडोंगरी, शिवदयाल प्रेमसिंह सीताडोंगरी, छतन मंगल इवने सीताडोंगरी, कालू बिहरी बारस्कर सीताडोंगरी, रामजी मंसु धुर्वे रतनढाना, प्यारेलाल मैंगल सीताडोंगरी, जीवन नंदू खपरिया, नीलेश फूलचंद खपरिया, राजेश मुन्जी महेश, रूपचंद अखण्डे सीताडोंगरी, रमेश परसराम कलमे खपरिया, रामप्रसाद मल्लु काजले जाकाढाना, मुन्नी पतिराम काजले जाकाढाना, गोविंद गोपाल अखण्डे जाकाढाना, जयनारायण मुंशी अखण्डे जाकाढाना घायल हुए हैं। जयस ने दोषियों के खिलाफ शीघ्र और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

जयस संगठन ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

news portal development company in india
marketmystique