प्रदेश की आवाज

स्वावलंबन एवं आसरा केंद्र ने किया बैटरी वाली साइकिल का वितरण एवं चिन्हांकन

आज दिनांक 8 नवंबर 2024 को स्वावलंबन एवं आसरा केंद्र में लगभग 100 वृद्ध जनों का राष्ट्रीय बायोश्री योजना के अंतर्गत एवं 150 दिव्यांग जनों का ADIP योजना के अंतर्गत पंजीयन एवं चिन्नांकन किया गया ।
जिला समन्वयक श्री मुकेश कुमार मालवीय जी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत अगस्त माह 2024 में 12 ऐसे दिव्यांग शेष रह गए थे जो 80% या उससे अधिक दिव्यांग थे परंतु उन्हें कृत्रिम उपकरण उपलब्ध नहीं थे स्वावलंबन केंद्र के माध्यम से विशेष पहल के तहत आज 12 दिव्यांगों को बैटरी ऑपरेटेड मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण स्वावलंबन केंद्र के माध्यम से किया गया साथ ही एक मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल नगर पालिका अमरवाड़ा की ओर से वितरित की गई।
स्वावलंबन एवं आसरा केंद्र के इस शिविर में विशेष रूप से मुख्य डॉ दीपक गुप्ता जी जबलपुर ऑडियोलॉजिस्ट नीरज मौर्य आसरा केंद्र संचालक श्री मुकेश कुमार मालवीय श्रीमती सोनम मालवीय श्री रोहित कुमार मालवीय कुमारी सुलोचना राठौर कुमारी ललिता मैडम एवं बड़ी संख्या में 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन इस शिविर में उपस्थित रहे ।

news portal development company in india
marketmystique