मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विजयपुर विधानसभा में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित
** विजयपुर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने भाजपा का विधायक बनाएं*
– कांग्रेस के लूटपाट के झांसे में न आए जनता, भाजपा सरकार ही करेगी क्षेत्र का संपूर्ण विकास
– श्री नरेन्द्र सिंह तोमर
श्योपुर, 05/11/2024
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत विकास की गाड़ी में सवार हैं और भजपा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है। जनता कांग्रेस के लूटपाट एक्सप्रेस के झांसे में न आए, क्षेत्र के विकास के लिए ही रामनिवास रावत भाजपा में शामिल हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि भाजपा ने श्री रामनिवास रावत को बिना विधायक के मंत्री बनाया, आप क्षेत्र का विकास करने के लिए उन्हें विधायक बनाएं, ताकि श्री रावत मंत्री बनकर क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य करते रहें। क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए आप सभी 13 नवंबर को कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं।
श्री रामनिवास रावत के भाजपा के साथ आने से पार्टी की ताकत बढ़ी
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि यह चुनाव अलग प्रकार का चुनाव है। अभी तक भाजपा और श्री रामनिवास रावत अलग-अलग थे। इस विधानसभा उप चुनाव में भाजपा और प्रदेश शासन के मंत्री श्री रामनिवास रावत एक साथ हैं। भाजपा और श्री रावत के साथ आने से दोनों लोगों की ताकत इस विधानसभा क्षेत्र में बढ़ी है। इस बढ़ी हुई ताकत का फायद इस क्षेत्र की जनता को ही मिलेगा। अभी भाजपा ने श्री रामननिवास रावत को बिना विधायक ही मंत्री बनाया है। इस क्षेत्र के विकास के लिए आप लोग 13 नवंबर को भाजपा को वोट दें और श्री रावत को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं।
आप सभी को श्री रामनिवास रावत को विधायक बनाने का कार्य करना है
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि लोग अपने क्षेत्र के विधायक को मंत्री बनाने के लिए प्रयास करते हैं, ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। भारतीय जनता पार्टी ने श्री रावत को बिना विधायक ही मंत्री बनाया है। इस क्षेत्र की ग्रामीण जनता सबसे अधिक वन विभाग से संबंधित मामलों को लेकर परेशान होती है। आप श्री रामनिवास रावत को विधायक बनाइए, वे ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द समाधान कराएंगे।
विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विजयपुर विधानसभा के ग्राम बड़ागांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के पश्चात ग्राम वीरपुर, पांचों, घूघस, निनिवास, श्यामपुर, ओछापुर, कर्राई, पिपरानी में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हमीर पटेल, प्रदेश प्रवक्ता श्री बृजगोपाल लोया सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।