दीपक कुमार बरथे
पुलिस प्रशासन और समाज के बीच संवाद को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
बैतूल। दीपावली के उपलक्ष्य में मेहरा समाज संगठन ने जिला पुलिस अधीक्षक निश्छल झारिया का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। यह आयोजन बैतूल में मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष संतू सूर्यवंशी के नेतृत्व में हुआ, जहां समाज के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे और एसपी झारिया को गुलदस्ता भेंट कर मिठाई खिलाई गई।
दीपावली मिलन समारोह में जिला अध्यक्ष संतू सूर्यवंशी ने कहा कि समाज के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग हमेशा महत्वपूर्ण रहता है और समाज के लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर उन्होंने झारिया साहब को दीपावली की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसपी झारिया ने भी समाज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन समाज की हर प्रकार से मदद के लिए तत्पर है और दीपावली के पर्व पर ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है।
इस मौके पर मेहरा समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंद्रभान बडौदे, मेहरा समाज संगठन जिला उपाध्यक्ष महेश बामने, डॉ भूता सिंह बड़ोदिया, बालाचन्द, गोल्डी उजोने, कोषाध्यक्ष गोपाल बिहारी, जीसी पूर्वे, रमेश बेले, किशोरी पारधे, आई पी पारधे, विनोद सिहारे जैसे समाज के प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर दीपावली की खुशियों को साझा किया और समाज की एकजुटता को बल दिया। इस अवसर पर मेहरा समाज संगठन ने पुलिस प्रशासन और समाज के बीच संवाद को मजबूत बनाने के अपने प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।