प्रदेश की आवाज

ऐजेएस के बैतूल जिला उपाध्यक्ष बने शेख अनवर

जिला ब्यूरो नईम मामू


बैतूल। अंबेडकरी जनसेवा संगठन बैतूल जिला उपाध्यक्ष के पद पर शेख अनवर को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति अंबेडकरी जनसेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर की अनुशंसा पर बैतूल जिला अध्यक्ष अमर अतुलकर द्वारा की गई है। संविधान निर्माता डा. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य शेख अनवर द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है और समाज के प्रत्येक वर्ग के युवाओं के लिए आगे बढ़कर हमेशा सहयोग के लिए मजबूती से खड़े रहे हैं। श्री शेख अनवर के इस सेवाभावी कार्य को देखते हुए उन्हें अंबेडकरी जनसेवा संगठन बैतूल जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ऐजेएस का बैतूल जिला उपाध्यक्ष बनने पर श्री शेख अनवर को संगठन के सभी पदाधिकारी, कार्यकताओं और मित्रों ने बधाई दी है।

news portal development company in india
marketmystique