प्रदेश की आवाज

बीजासनी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव


10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की भोजन प्रसादी
गोवर्धन पूजा में अन्नकूट के भंडारे का होता है विशेष महत्व, भगवान श्री कृष्ण होते हैं प्रसन्न


भंडारे में 9 प्रकार के व्यंजनों को आदर पूर्वक बैठाकर परोसा गया


बीजासनी मंदिर में भंडारे में नहीं होता अमीर व गरीब में भेद
सनातन एवं सामाजिक समरसता की अनुपम मिसाल देता है बीजासनी मंदिर

बैतूल। दीपावली के उपरांत गोवर्धन पूजन का पर्व अन्नकूट महोत्सव के रूप में बैतूल गंज स्थित बीजासनी माता मंदिर में दिनांक 2 नवंबर शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।

विधि विधान से भगवान का पूजन कर विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया आरती की गई, जिसके पश्चात कन्या भोज हुआ जिसके उपरांत विशाल भोजन प्रसादी का भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

विगत कई वर्षों से यह उत्सव इस रूप में बीजासनी मंदिर में मनाया जाता है जिसमें पूरे जिले से धर्मप्रेमी शामिल होते हैं। इस भंडारे में 9 प्रकार के व्यंजन बनाए एवं परोसे गए, जिसके अनोखे स्वाद की चर्चा जनमानस में व्याप्त है।

दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ भंडारा शाम 6 बजे तक चला जो कि अपने आप में शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस आयोजन को सफल बनाने में सभी धर्मप्रेमियों के सहभागिता के लिए एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी सहयोगकर्ताओं के लिए बीजासनी मंदिर समिति हृदय से आभार प्रेषित करती है।

news portal development company in india
marketmystique