प्रदेश की आवाज

पीडित मानवता की सेवा हेतु भाजपा संकल्पित:नितिन तिवारी

शरद सेन

अमरवाड़ा(सोनपुर जागीर)-

सांसद विवेक बंटी साहू की प्रेरणा से छिन्दवाड़ा भाजपा ने ज़िले में १०० स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने आयोजित किए है । इसी श्रृंखला के ५१ वे शिविर का आयोजन अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम सोनपुर जागीर में किया गया जिसमें ३४७ मरिजो ने पंजीयन करवाकर निःशुल्क इलाज कराया ।

शिविर में सत्तर वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया गया । भाजपा विधानसभा प्रभारी नितिन तिवारी के मुख्य आतिथ्य जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश कंगाली की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु मरिजो का चयन कर निःशुल्क दवा वितरण की गई ।


आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा विधानसभा प्रभारी नितिन तिवारी ने कहा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए भाजपा संकल्पित है । इन शिविरों के माध्यम से सांसद विवेक बंटी साहू जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय मिशन को साकार कर ग़रीबो की सच्ची सेवा की है ।


कार्यक्रम में विभिन्न हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की राशि प्रदान की गई


इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा मण्डल अध्यक्ष विनोद चन्द्रवंशी महामंत्री धनपाल शाह रोटरी क्लब ज़िला अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल सभापति विनोद साहू इंडिया निलेश साहू गुड्डू डेहरिया भुरेशी इनवाती दीपक सूर्यवंशी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ करुष ठाकुर पंचायत सचिव जिब्राइल अंसारी उपस्थित रहे ।

news portal development company in india
marketmystique