प्रदेश की आवाज

गौवंश रक्षा वर्ग के अंतर्गत गौशाला कोंढरखापा में डोवर पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ

शासन की मंशानुसार गौवंश रक्षा वर्ष के अन्तर्गत 02 नवंबर 2024,शनिवार – दिपावली के पावन अवसर राधाकृष्णा सुरभि गौशाला कोंढरखापा जिला बैतूल रजि.नं.1947 में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सर्व प्रथम गौवंश पुजन,गोवर्धन पूजन, गौशाला परिसर में साफ़ सफाई, वृक्षारोपण एवं गौग्रास के रूप में गुड़ रोटी, हरा चारा (नेपियर घास), पशु आहार खिलाया तथा उपस्थित जनमानस को व्यक्तिगत एवं सामुहिक गौरक्षा का संकल्प दिलाया एवं गौसेवा में कार्यरत गौ सेवकों को पशु पालन विभाग द्वारा प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौवंश को डिवार्मींग की दवाई दी,एवं ग्राम कोंढरखापा की 10 सदस्यीय भगत भुमकाओं द्वारा गौवंश सुरक्षा के लिए खोड़ंग बांधकर, लोकगीत, झुम्मड़ डांस ,गायकी नृत्य,भजन कीर्तन कर इस त्योहार को धुमधाम से मनाया


इस अवसर पर जनपद सदस्य एवं भाजपा मिडिया प्रभारी श्री पवन सिंह कुशवाह,जनपद सदस्य एवं कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री फुलचंद मोड़क,भाजपा कार्यकर्ता श्री भरत मोड़क, सरपंच श्री भजन धुर्वे,सचिव श्री देवाजी भुमरकर, डाॅ.इन्द्रलाल चंदेलकर,गौसेवक श्री कमलेश वागद्रे,श्री धनाराम धुर्वे,श्रीमती दुलारी धाकड़, श्रीसंतोष झड़बड़े श्री महेश बारपेटे,गौशाला प्रबंधक चेतन सिंह सिसोदिया सहित जनप्रतिनिधि, पशु सखी,महिलाएं, ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique