गोसंवर्धन को बढ़ावा देने के प्रयासों पर हुई चर्चा
बैतूल। पूर्णा गौशाला समिति देवलवाड़ा भैंसदेही द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं के लाभ और गोसंवर्धन को बढ़ावा देने के प्रयासों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर और भाजपा मंडल अध्यक्ष भैंसदेही केसर लोखंडे मौजूद रहे। कार्यक्रम में विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमर ज्योति टोप्पो और पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीमती नीलिमा मालवी ने ग्रामीणों और पशुपालकों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी।
मंडल अध्यक्ष केसर लोखंडे ने गोवर्धन पूजा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों और जानवरों को, द्वापर युग में इंद्र देव के प्रकोप से बचाव के लिए अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर सबकी रक्षा की थी। इससे इंद्रदेव का घमंड भी टूट गया था। तभी से इस पर्वत को पूजनीय माना गया है और हर साल इसी तिथि पर विधि-विधानों के साथ गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है।
डॉ. अमर ज्योति टोप्पो ने पशुपालकों को आचार्य विद्यासागर गोसंवर्धन योजना, बकरी इकाई योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, और सेक्स सॉर्टेड सीमन जैसी योजनाओं के लाभ और महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से पशुपालकों को आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जा सकता है और उनके पशुओं की देखभाल और उत्पादन क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है।
इस अवसर पर श्रीमती नीलिमा मालवी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, मुख्य ग्राम इकाई कोयलारी और अतिरिक्त प्रभार घोगामा की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने योजना संबंधी तकनीकी जानकारी साझा की। कार्यक्रम में वासुदेव गीद, जयदेव अडलक, संतु पटेल, कटोल से सचिन जायसवाल, भैंसदेही गौशाला सचिव गणेश राय, और अशोक गीद सहित समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी ने शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने और गोसंवर्धन के प्रयासों को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस आयोजन ने ग्रामीण पशुपालकों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया और पशुपालन को आर्थिक आधार देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उपस्थित सदस्यों ने सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की उम्मीद जताई और गोसंवर्धन व पशुधन विकास के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट की।