प्रदेश की आवाज

गौ-गंगा-गायत्री को मानने वाला है हमारा देश-कमलेश शाह

शरद सेन

अमरवाड़ा –
मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन एवम् डेयरी विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर ग्राम सालीवाड़ा शारदा स्थित गौशाला में जनप्रतिनिधियों ने गौपूजन कर गौसमवर्धन का संकल्प लिया ।


विधायक राजा कमलेश शाह के मुख्य आतिथ्य में गोवर्धन पूजा भी गौशाला में संपन्न हुई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा भारत देश गौ गंगा गायत्री की संस्कृति को मानने वाला देश है । देश की क्रषि व्यवस्था की रीढ़ गौमाता है जिसके संरक्षण की आज आवश्यकता है ।आयोजित कार्यक्रम को भाजपा ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली ने संबोधित कर गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएँ दी।


इस अवसर पर भाजपा नेता नितिन तिवारी दीपक नेमा विनोद चंद्रवंशी चंदन पटेल राजेश तिवारी प्रवीण सक्सेना एसडीएम हेमकरण धुर्वे पशु चिकित्सा विभाग उपसंचालक जी एस पक्षवार सहित अधिकारी कर्मचारी ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

news portal development company in india
marketmystique