प्रदेश की आवाज

हर घर दिवाली अभियान के तहत जरुरतमंद परिवारों के साथ मनाई दिवाली



बैतूल। राज्य आनंद संस्थान का हर घर दिवाली अभियान के अंतर्गत प्रत्याशा आनंद क्लब, ताप्ती दर्शन और अथर्व वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा बुधवार 30 अक्टूबर को संजय कॉलोनी में जरूरतमंद परिवारों के बीच दिवाली मनाई। बुजुर्गों एवं बच्चे जिनके माता अथवा पिता नहीं है उन बच्चों को दिवाली की मिठाई, पटाखे एवं कपड़े वितरित किए गए।

अथर्व वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी सोनारे ने कहा कि सही मायने में दिवाली बुजुर्गों और बच्चों के साथ ही मनाई जानी चाहिए। उनसे आशीर्वाद और प्यार मिलता है। समाजसेवी प्रमिला धोत्रे द्वारा बच्चों को पटाखे, मिठाइयां, दिये एवं कपड़े वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि यह दिवाली मेरे लिए बहुत ही सार्थक दिवाली है कि मैं इन परिवारों को खुशियां दे पा रही हूं। प्रत्याशा आनंद क्लब की अध्यक्ष तूलिका पचौरी ने कहा कि एक सप्ताह से चलाया जा रहा यह अभियान सफल अभियान रहा है। इसके माध्यम से कई परिवारों को जरूरत का सामान हमारे द्वारा पहुंचाया गया है।

ताप्ती दर्शन की ओर से श्रीमती निमिषा संजय शुक्ला ने बताया कि हर घर दिवाली अभियान में बहुत सारे संगठनों ने अपनी भागीदारी दिखाई है। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंदों की दिवाली में शामिल हो सकी। हम सभी का बहुत ही आभार व्यक्त करते हैं।

प्रज्वल धोत्रे, यश धोत्रे द्वारा बच्चों को पटाखे और मिठाइयां वितरित की गई। सब्जी बेचने वाली महिलाओ को भी मिठाईया एवं श्री फल भेट किये गए। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उषा सातनकर, गीता रावत एवं आंगनबाड़ी सहायिका शारदा वानखेडे, करुणा जैन उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique