प्रदेश की आवाज

बिसनूर-गरवा में पारधियों का आतंक, ग्रामीण भयभीत, कार्यवाही की मांग


बैतूल। बिसनूर और गरवा गांव में सड़क किनारे बसे पारधियों के आतंक से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं। कई सालों से सरकारी जमीन पर डेरा जमाए हुए इन पारधियों की गतिविधियों से ग्रामीणों का जीवन मुश्किल हो गया है। बीते दिनों ग्रामीणों ने मासोद पुलिस चौकी पहुंचकर इन पारधियों को हटाने की मांग की और पुलिस को ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि बिसनूर-गरवा मार्ग के किनारे सरकारी जमीन पर पारधियों का यह समूह कई वर्षों से रह रहा है। अब ये लोग स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। गरवा गांव के छात्र-छात्राएं रोज बिसनूर के स्कूल में पढ़ाई के लिए आते हैं, लेकिन इन पारधियों की वजह से बच्चों का आना-जाना असुरक्षित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पारधियों के कारण पूरे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का प्रसार हो रहा है, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते इन पारधियों को हटाने की कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में किसी बड़ी अप्रिय घटना की आशंका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने और इस समस्या का समाधान करने की अपील की है। ग्रामीणों का मानना है कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते पारधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।

news portal development company in india
marketmystique