म .प्र. शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे प्रेमनारायण ठाकुर स्वर्गीय श्री विजय सूर्यवंशी जी के गंगा पूजन कार्यक्रम में निज निवास बटकाखापा पहुंचे
भाजपा के युवा एंव वरिष्ठ सभी से मिलकर उनके स्वास्थ्य एवं हर परिस्थिति के बारे में मैने हाल-चाल जाना हूँ :- प्रेमनारायण ठाकुर पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन
बटकाखापा :- मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे प्रेम नारायण ठाकुर एंव भारिया विकास प्राधिकरण कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दिनेश कुमार अंगरिया एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर प्रभु सरेआम पूर्व महामंत्री मंडल बटका कमलेश चौरसिया पूर्व मंडल उपाध्यक्ष एवं सभी युवा टीम एवं वरिष्टों के साथ जाकर स्वर्गीय श्री विजय सूर्यवंशी जी के निज निवास बटकाखापा पहुंचकर गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर छायाचित्र पर तिलक पुष्प अर्पित कर आत्मा को शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की और श्री चरणों में स्थान मिले एवं सपरिवार को दुख सहन शक्ति प्रदान करने की कृपा करें गंगा पूजन कार्यक्रम के तुरंत पश्चात बटकाखापा नगर के दिनेश नामदेव डॉ श्रीवास्तव कमलेश चौरसिया और भी कई वरिष्टों और बुजुर्गों के के निज निवास पहुंचकर एवं मुलाकात कर हाल-चाल जाना ।